GK- Most Question 1-25

Q.1 ‘मानसून’ शब्द को कहाँ से लिया गया है ?
उत्तर → अरबी शब्द

Q.2 भारत में कुल कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत सिंचित-भूमि है ?
उत्तर → 35%

Q.3 लंदन ओलम्पिक्स-2012 में, सुशील कुमार ने किस खेल में रजत पदक हासिल किया था ?
उत्तर → कुश्ती

Q.4 मध्य पाषाणी शैल चित्रकारी, भीमबेट्का, एक यूनेस्को (UNESCO) विश़्व विरासत स्थल, किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर → मध्य प्रदेश

Q.5 विश़्व का सबसे बड़ा दुग्ध का उत्पादन देश है ?
उत्तर → भारत

Q.6 प्रेयरी, घास का मैदान कहाँ है ?
उत्तर → उत्तरी अमेरिका

Q.7 पायरिया रोग किससे संबंधित है ?
उत्तर → मसूढ़े

Q.8 भागीरथी और अलकनंदा नदियाँ कहाँ मिलती है ?
उत्तर → देवप्रयाग

Q.9 नर्मदा नदी का उद़्गम है -
उत्तर → अमरकंटक

Q.10 द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्रदान किया जाता है ?
उत्तर → खेल प्रशिक्षक

Q.11 जम्मु व कश्मीर की एक लोकप्रिय नृत्य-शैली है -
उत्तर → चकरी

Q.12 तमिलनाडु का कलपक्कम किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर → एटॉमिक पावर स्टेशन

Q.13 छोटी वस्तुओं का बड़ा करके देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र है -
उत्तर → माइक्रोस्कोप

Q.14 ‘ओटिस’ नाम किससे संबंधित है ?
उत्तर → लिफ्ट

Q.15 कम्प्यूटर नेटवर्किंग से संबंधित LAN का पुरा नाम है -
उत्तर →Local Area Network

Q.16 ‘महाभारत’ किसने लिखा था ?
उत्तर → महर्षि वेदव्यास

Q.17 लोकपाल विधेयक से जुड़े प्रसिद्ध कार्यकर्ता का नाम है -
उत्तर → अन्ना हजारे

Q.18 विश़्व का सबसे बड़ा डेल्टाई मैदान है ?
उत्तर → गंगा-ब्रह्यपुत्र का मैदान

Q.19 सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर → नर्मदा

Q.20 किस कम्पनी द्वारा मोबाइल सेट ब्लैकबेरी का निर्माण किया जाता है ?
उत्तर → आर. आई. एस.

Q.21 रबड़ के प्रमुख बागान कहाँ पाये जाते है ?
उत्तर → मलेशिया

Q.22 भारत में सैन्य बलों का कमांडर कौन है ?
उत्तर → राष्ट्रपति

Q.23 ATM का अर्थ है -
उत्तर → Automated Teller Machine

Q.24 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा दिया जाता है ?
उत्तर → सूचना व प्रसारण

Q.25 किस मुगल शासक ने आगरा किले को बनवाया था ?
उत्तर → अकबर



यदि कोई भी सवाल गलत है ! या उत्तर गलत है ! तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये !

टिप्पणियाँ